मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली हरिद्वार में नैनबाग टिहरी गढवाल निवासी युवती से दुष्कर्म मामले में कोतवाली हरिद्वार में 30 मई को 2 आरोपियों के खिलाफ मु0अ0स0 452/2024 धारा 376(2)(ढ)376(डी) पंजीकृत किया गया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियोग के अनावरण पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा अच्छी किस्म की सुरागरस्सी पतारस्सी व मुखबीर कि सूचना पर रोडवेज बस स्टैण्ड के निकासी गेट से आरोपी दीपक पुत्र मूलचन्द निवासी हालू सराय थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश, मनीष कुमार पुत्र राजेश निवासी आलम सराय हसीना थाना ठेर जनपद सम्भल उत्तर प्रदेश को दबोच लिया।
आरोपियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि पीड़िता का आरोपित दीपक के साथ फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ। इसी दौरान पीड़िता और अभियुक्त दीपक की मुलाकात देहरादून में हुई, जहां पर दीपक ने पीड़िता का वीडियो बना दिया और विगत 24 तारीख को पीड़िता को हरिद्वार बुलाकर एक होटल में पीड़िता से ब्लैकमेल करते हुए गैंगरेप किया गया। आरोपी ने होटल में फिर से वीडियो बनाया और पैसों की मांग करते हुए लगातार पीड़िता को धमकी दी जा रही थी।
More Stories
जनकल्याण समारोह में निशुल्क चिकित्सा शिविर से 3700 से अधिक लोगों ने उठाया स्वास्थ्य लाभ।
आल इंडिया ब्राह्मण फैडरेशन के 40वें स्थापना पर बैठक का आयोजन। विकसित समाज के लिए महिलाओं का भूमिका महत्वपूर्ण: शर्मा
हरिद्वार पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव। कहा मां गंगा के नाम पर आई मोदी सरकार मां गंगा को ही भूल गई।