
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार श्री रामलीला समिति ज्वालापुर के रंगमंच पर शुक्रवार को नौका लीला एवं भरत मिलाप का दृश्य दिखाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीश श्रोत्रिय महामंत्री शिवम बंसल कोषाध्यक्ष अक्षत गर्ग वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता उपाध्यक्ष संजय खुराना संरक्षक अशोक सर्राफ सचिन मित्तल रानीपुर मंडल भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंकुर पालीवाल अर्पित तुम्बडिया जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली राव मुन्ना प्रॉपर्टी डीलर ने रंगमंच पर श्री राम लक्ष्मण की आरती कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री शशिकांत वशिष्ठ संयोजक सुबोध बंसल महामंत्री शिवम अंगार सोडिया विजय गुप्ता ईश्वर चंद जैन ने रंगमंच पर आए सभी मुख्य अतिथियों का पटका पहनाते हुए स्वागत एवं अभिनंदन किया।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।