
मनोज सैनी
हरिद्वार। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मूर्ति विसर्जन के लिए नगर निगम हरिद्वार ने दो स्थानों पर घाट चिन्हित किए हैं। बैरागी कैंप में एल प्वाइंट धोबी घाट के पास और पंतद्वीप पार्किंग गेट नंबर एक के सामने मूर्ति विसर्जन के लिए समुचित व्यवस्था व सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं। नगर निगम हरिद्वार चयनित स्थानों के अलावा अन्य गंगा घाटों पर मूर्ति विसर्जन ना करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है। इसी क्रम में मेयर हरिद्वार किरण जैसल ने भी शहरवासियों से चयनित स्थलों पर ही मुूर्ति विसर्जन करने की अपील की है।
मेयर हरिद्वार किरण जैसल ने बताया कि एनजीटी नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के क्रम में नगर निगम हरिद्वार ने पावन गणेशोत्सव पर मूर्ति विसर्जन के लिए स्थानों का चयन किया है। गंगा संरक्षण के साथ साथ शहरवासियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरागी कैंप और पंतद्वीप क्षेत्र में व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि सभी को चयनित स्थलों पर ही मूर्ति विसर्जन करना चाहिए। नगर आयुक्त हरिद्वार आईएएस नंदन कुमार ने बताया कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित गंगा घाटों पर ही किए जाने को लेकर शहर में जगह जगह बैनर होर्डिंग लगाए गए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से भी जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बैरागी कैंप धोबी घाट के पास और पंतद्वीप पार्किंग गेट नंबर एक के सामने मुर्ति विसर्जन के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि एनजीटी निर्देशों का पालन कराने के लिए नगर निगम की टीमों को विभिन्न गंगा घाटों पर तैनात किया गय है। जहां लोगों के जागरुक किया जा रहा है। उन्होंने सभी शहरवासियों से आग्रह किया है कि चयनित स्थलों पर ही मूुर्ति विसर्जन करें।
गौरतलब है कि हरिद्वार में गणेश चतुर्थी का पावन उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। मूर्ति विसर्जन के दौरान शहरवासियों को दिक्कत ना हो और सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त के लिए नगर निगम हरिद्वार ने बैरागी कैंप और पंतद्वीप पार्किंग क्षेत्र में व्यवस्था की है।
More Stories
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।
कांग्रेस पार्षदों के जनहित के प्रस्तावों पर लोनिवि द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता। ज्ञापन सौंप दी चेतावनी।