Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

गंगा सभा पदाधिकारीयों ने गंगा दशहरा का पूजन कर सभा की मुख पत्रिका गंग पल्लवी का किया विमोचन।

सुनील मिश्रा

हरिद्वार। हर की पैड़ी की प्रबंधकारिणी संस्था श्री गंगा सभा (रजि.) हरिद्वार के द्वारा आज हर की पौड़ी ब्रह्मकुण्ड पर गंगा दशहरा के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री गंगा जी का पूजन कर आरती की गई। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि आज ही के दिन मां भगवती श्री गंगा जी भगवान शंकर की जटाओं से धरती पर आई थी। आज का दिन गंगा स्नान कर दस प्रकार के पापों को हरण करने वाला है। उन्होंने इस अवसर पर देश के समस्त सनातन धर्मावलंबियों को गंगा दशहरा की शुभकामनाएं दी। इस शुभ अवसर पर श्री गंगा सभा हरिद्वार की मुख पत्रिका गंग पल्लवी का पुनः प्रकाशन कर विमोचन किया गया गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम एवं महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने इस अवसर पर गंग पल्लवी के संपादक वैभव विद्याकुल को गंग पल्लवी के पुनः प्रकाशन के भगीरथ प्रयास के लिए उनका आभार व्यक्त किया तथा पत्रिका को समाज को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह पत्रिका आध्यात्मिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना का आधार बनेगी। इसमें प्रकाशित होने वाली धार्मिक सामग्री सनातन धर्मावलंबियों के लिए अवश्य ही लाभकारी सिद्ध होगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि,कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय,प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान ,गंग पल्लवी के संपादक वैभव विद्याकुल ,घाट व्यवस्था सचिव वीरेंद्र कौशिक गंगा सेवक दल के सचिव उज्ज्वल पंडित, दलपति पुनीत त्रिपाठी,सचिव देवेंद्र पटूवर,सचिन गौतम,विभोर विद्याकुल ,रजत राना, श्रीकांत पंडा, अमित झा ,प्रभांश गौतम, राघव विद्याकुल आदि उपस्थित रहे गंगा दशहरा का पूजन आचार्य अमित शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!