Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

77वें गणतंत्र दिवस पर बीएचईएल में भव्य समारोह का आयोजन।

गणतंत्र दिवस हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की गरिमा और भारत की संप्रभुता का प्रतीक है: रंजन कुमार

 

मनोज सैनी

हरिद्वार। समूचे राष्ट्र के साथ-साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी, 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में, मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक श्री रंजन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही उपनगरी स्थित स्कूलों तथा सीआईएसएफ की प्‍लाटूंस ने मार्च पास्‍ट के द्वारा, तिरंगे के प्रति अपनी निष्ठा एवं सम्मान को व्यक्त किया।

समारोह को सम्‍बोधित करते हुए श्री रंजन कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की गरिमा और भारत की संप्रभुता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारा संविधान केवल कानूनों का संग्रह मात्र नहीं है, बल्कि यह समानता, स्वतंत्रता और न्याय जैसे मूल आदर्शों पर आधारित एक जीवंत दस्तावेज है। श्री रंजन कुमार ने बताया कि भारतीय गणतंत्र को और सशक्त बनाने में बीएचईएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों ने, अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं, बीएचईएल कर्मचारियों एवं उनके परिजनों, सीआईएसएफ कर्मियों, सर्वश्रेष्ठ प्‍लाटूंस एवं सर्वश्रेष्ठ प्लाटून कमांडर्स आदि को भी सम्मानित किया गया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा प्रेरणाप्रद झांकियां भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में बीएचईएल लेडीज क्‍लब की संरक्षिका श्रीमती नंदन कुमारी ने, तिरंगे के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारों का भी प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर महाप्रबन्‍धकगण, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, उनके परिजन तथा बहुत बड़ी संख्या में उपनगरीवासी उपस्थित थे। मुख्‍य समारोह के पश्‍चात श्री रंजन कुमार तथा श्रीमती नंदन कुमारी ने, लेडीज क्‍लब की सदस्‍याओं तथा यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ, मुख्‍य चिकित्‍सालय में भर्ती रोगियों को फल वितरित किए और उनके स्‍वास्‍थ्‍य की जानकारी प्राप्त की।

Share
error: Content is protected !!