एक दिवसीय जिमनास्टिक चैंपियनशिप में यूपी, उत्तराखंड के स्कूली एवं संस्थागत खिलाड़ी करेंगे शिरकत
विकास झा
हरिद्वार। शिवडेल स्कूल के प्रांगण में रविवार, 06 अक्टूबर को अंतर स्कूली एवं संस्थागत जिमनास्टिक चैम्पियनशिप- 2024 का आयोजन होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में यूपी एवं उत्तराखंड के खिलाड़ी शामिल होंगे। आयोजन की संभावना सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
गौरतलब है देवभूमि जिमनास्टिक एसोसिएशन, उत्तराखंड के तत्वाधान में शिवडेल स्कूल से-1 भेल, हरिद्वार में दिनांक रविवार, 6अक्टूबर 2024 को यूपी एवं उत्तराखंड अंतर स्कूली एवं संस्थागत जिमनास्टिक चैंपियनशिप- 2024 आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक देवभूमि जिमनास्टिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित केस्ले ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवडेल स्कूल के संस्थापक स्वामी शरद पुरी महाराज के सानिध्य में आयोजित एक दिवसीय जिमनास्टिक चैंपियनशिप-2024 का शुभारंभ रविवार को प्रातः 09 बजे और समापन रविवार को ही 04 बजे सायं को होगा। उन्होंने बताया कि उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डॉ कल्पना चौधरी एवं कंपटीशन डायरेक्टर मोहम्मद रजि, आगरा उपस्थित रहेंगे। वहीं समापन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी जितेंद्र गिरी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के मुखिया पुनीत श्रीवास्तव प्रधानाचार्य,एवं मीनाक्षी मेहता उप प्रधानाचार्य, दिलीप सिंह गाडियां अध्यक्ष देवभूमि जिमनास्टिक एसोसिएशन, उत्तराखंड सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।
More Stories
तहसील दिवस: जुर्स कंट्री में आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने की शिकायत सहित जल निकासी, पैमाईश, कब्जे की 40 शिकायतें हुई दर्ज, अधिकतर का मौके पर ही निस्तारण।
160 व्यापारियों को सम्मानित करेगी उत्तराखंड सरकार।
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के एनसीसी प्रभारी कैप्टन राकेश भूटियानी मेजर पद पर हुए प्रोन्नत।