
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्कूलों पर मनमाने तरीके से अभिभावकों को निचोड़ने का आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि “स्कूलों की फीस वृद्धि, अभिभावकों के लिए विशेष तौर पर मध्यम वर्ग के अभिभावकों के लिए गले की फांस बनती जा रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देना चाहते हैं। मगर फीस, किताब, ड्रेस का बोझ इतना बढ़ा है कि उससे उनके सपने चूर हो जा रहे हैं। मांग ज्यादा है और इसलिए स्कूल भी मनमाने तरीके से अभिभावकों को निचोड़ रहे हैं। सरकार का उन पर कोई नियंत्रण दिखाई नहीं दे रहा है! #सामाजिक_चेतना ही इसका एक मात्र सहारा है, उस सामाजिक चेतना को प्रतिध्वनित करने के लिए आज अपने देहरादून स्थित आवास पर #मौन_व्रत रखा।”
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।