
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्कूलों पर मनमाने तरीके से अभिभावकों को निचोड़ने का आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा है कि “स्कूलों की फीस वृद्धि, अभिभावकों के लिए विशेष तौर पर मध्यम वर्ग के अभिभावकों के लिए गले की फांस बनती जा रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा भी देना चाहते हैं। मगर फीस, किताब, ड्रेस का बोझ इतना बढ़ा है कि उससे उनके सपने चूर हो जा रहे हैं। मांग ज्यादा है और इसलिए स्कूल भी मनमाने तरीके से अभिभावकों को निचोड़ रहे हैं। सरकार का उन पर कोई नियंत्रण दिखाई नहीं दे रहा है! #सामाजिक_चेतना ही इसका एक मात्र सहारा है, उस सामाजिक चेतना को प्रतिध्वनित करने के लिए आज अपने देहरादून स्थित आवास पर #मौन_व्रत रखा।”
More Stories
महानगर कांग्रेस ने किया “वोट चोर – गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत।
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।