Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

कानून व्यवस्था को लेकर हरदा का हरिद्वार में मौन व्रत और पैदल मार्च। कहा प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थित हो गई है ध्वस्त।

मनोज सैनी
हरिद्वार। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हरिद्वार में दिनदहाड़े ज्वैलर्स के यहां पड़ी डकैती के विरोध में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सौ- सवा सौ समर्थकों के साथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत लगातार हो रही बारिश के बीच हरिद्वार में मौन व्रत के साथ चंद्राचार्य चौक से लेकर परशुराम चौक तक पैदल मार्च निकाला।

लगातार हो रही बारिश के बीच हरीश रावत के साथ सड़क पर चल रहे सैकड़ों समर्थक प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दिये। इस मौके पर हरीश रावत ने कहा कि इस समय प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थित ध्वस्त हो गई है। महिलाओं के साथ बलात्कार जैसी जघन्य अपराध हो रहे है।दलित, व्यापारी, अल्पसंख्यक असुरक्षित है। इतना ही नहीं हरिद्वार में शहर के बीचो-बीच दिनदहाड़े डकैती हो जाती है। बदमाश बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए निकल जाते हैं और इतने दिन बीत जाने के बाद भी आज तक उन्हें पकड़ा नहीं गया है। ये बहुत अफसोसजनक है। प्रदेश में जल्द से जल्द कानून व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। ताकि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करें।

इस दौरान विधायक रवि बहादुर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग, संजय पालीवाल, प्रदीप चौधरी, राजवीर चौहान, अशोक शर्मा, ओ पी चौहान, लक्सर से डा उमादत्त शर्मा, मगन सैनी, कमलकांत मुखिया, संतोष चौहान, अंजू मिश्रा, रवीश भटीजा, विक्रम खरोला, नितिन तेश्वर, राव आफाक, मनोज जाटव, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैश खुराना, लता जोशी, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा, शशि झा, ग्रेस कश्यप, विमला पांडे, नईम कुरैशी आदि सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्त्ता शामिल रहे।

Share
error: Content is protected !!