
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस द्वारा जिस्म फरोशी के धंधे में लिप्त महिलाओं और पुरुषों को पकड़ने का जो सिलसिला पिछले दिनों चला था वह थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन, फिर रुड़की बस अड्डे पर और आज कलियर में पुलिस ने हेल्थ क्लब की आड़ में चल रहे जिस्म फरोशी के गोरख धंधे का भंडाफोड़ करते हुए 4 महिलाओं और 5 पुरुषों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। जबकि 2 आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना कलियर और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 31 मार्च की रात बॉबी इन्जॉय हेल्थ क्लब, नयी बस्ती, पिरान कलियर पर छापा मारकर हेल्थ क्लब से 4 महिलाएं 5 पुरुषों सुहैल पुत्र मुस्तकीम नि0 बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष, मोनू उर्फ मकर सिंह पुत्र बीरबल निवासी मानक पुर थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उम्र- 25 वर्ष, जुल्फकार पुत्र शकील निवासी बन्दरजुड थाना बुग्गावाला हरिद्वार उम्र-22 वर्ष, साहिल पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उम्र- 20 वर्ष, शालीम पुत्र वसीम निवासी नूर बस्ती मौहल्ला कस्बा व थाना झबरेडा जिला हरिद्वार उम्र- 19 वर्ष को आपत्तिजनक सामग्री के साथ हिरासत में लिया। सभी आरोपित पर थाना पिरान कलियर पर अनैतिक देह व्यापार एक्ट के तहत अभियोग मु0अ0स0 105 /25 पंजीकृत किया गया।
जांच में मालूम चला कि 2 फरार आरोपी अय्युब नि0 ग्राम व थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार, बाँबी नि0 मकर्रबपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार (हेल्थ क्लब मालिक) आपसी मिली भगत से काफी समय से गिरोह बनाकर अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहे थे तथा अपने इन्जॉय हेल्थ क्लब पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को पैसा कमाने के नाम पर पवित्र धार्मिक स्थल की गरिमा व माहौल खराब करके ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था। दोनो फरार की तलाश मे ताबड़तोड़ दबिश जारी है। आरोपित के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।