
मनोज सैनी
हरिद्वार। हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद हरिद्वार पुलिस भी आपराधिक गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर चौकन्नी हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने आज अलसुबह से ही युद्ध स्तर पर चलाया सत्यापन अभियान चलाया जिसके चलते जिले में हडकंप मचा हुआ है। सत्यापन अभियान में किरायेदारों, कर्मचारी व घरेलू नौकरो का डोर टू डोर पुलिस टीमों ने सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों सत्यापन अभियान में बाहरी प्रदेशों के बिना दस्तावेज के रह रहे किराएदार और नौकर भी सत्यापन अभियान की पड़ताल में आए।
हरिद्वार में अलग-अलग थानों से निकली पुलिस टीमों ने अपने अपने शेत्रियों के दस्तावेज खंगाले। सत्यापन अभियान के साथ ही साथ पुलिस ड्रोन कैमरे से भी संदिग्धों पर नजर रख रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सत्यापन अभियान लगभग 5 घंटे चला जिसमें 1000 से अधिक पुलिस कर्मी हुए शामिल हुए और उन्होंने 6640 से अधिक लोगों का हुआ सत्यापन कर 44.66 लाख से अधिक का हुआ जुर्माना किया।
सत्यापन अभियान के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि हम एक पूरा डाटाबेस तैयार कर रहे हैं यह एक बड़ी और जटिल प्रक्रिया है जिसमें थोड़ा समय लगेगा, समय-समय पर ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।