Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

नही सुधर रही हरिद्वार की विद्युत व्यवस्था। व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर विद्युत विभाग के खिलाफ जताया रोष।

मनोज सैनी

हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि कल रात्रि उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करने में फिर विद्युत विभाग फिर फेल हो गया। कल रात्रि 9 बजे से 5 बजे तक आधे शहर विशेषकर उतरी हरिद्वार खड़खड़ी, भूपतवाला, नई बस्ती हरिद्वार शहर तक विद्युत आपूर्ति बंद रहने से होटल धर्मशाला ने सबसे बड़ा संकट खेला।

यात्रियों से कहासुनी के बाद होटल धर्मशाला प्रबंधकों द्वारा यात्रियों को पैसे लौटाने को मजबूर हुए। होटल, धर्मशाला प्रबंधक व स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने हरिद्वार विद्युत विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि भूमिगत विद्युत लाइने लोड नही झेल पा रही हैं। कई स्थानों पर अर्थिंग न होने तारे जलने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। सेठी ने बताया कि रोजाना की विद्युत कटौती से स्थानीय जनता परेशान है पिछले कई सालो में इतनी खराब व्यवस्था नहीं हुई इस बार शुरू से ही विद्युत विभाग की कार्यशैली जनता को रुला रही है होटल धर्मशाला का धंधा सीजन के समय चौपट हो रहा है विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है।

खड़खड़ेश्वर अध्यक्ष भूदेव शर्मा ,संरक्षक सुभाष ठक्कर एवं धर्मपाल प्रजापति ने कहा कि व्यापारियों का सामान खराब हो रहा है रात्रि में अघोषित कटौती की जा रही है लोड बढ़ने का बहाना बना विद्युत विभाग जनता को गुमराह कर रहा है। लोड बड़ रहा है तो अतिरित ट्रांसफार्मर लगाए जाए लेकिन विभाग के गैर जिम्मेदार रवेये से जनता और यात्रियों का उत्पीड़न हो रहा है। विद्युत बाधित होने से पानी की सप्लाई भी बाधित हो रही है जिसके कारण लोगों को पानी की किल्लत से झूझना पड़ रहा है। सेठी ने कहा कि अगर जल्दी व्यवस्था नहीं सुधरी तो दफ्तरों के बाहर धरना देने को मजबूर होंगे। विरोध जताने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष एस एन तिवारी, कुलदीप सिंह, गौरव शर्मा,आनंद कुमार, सचिन अग्रवाल, हरमीत सिंह, बंटी प्रकाश, राजू सेठी, मयंक शर्मा, आशीष अग्रवाल, अनिल कोरी, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!