
मनोज सैनी
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत चंडीघाट के समीप तेज रफ्तार से आ रही हुंडई वरना कार अनियत्रिंत होकर करीब 40 फीट खाई में गिर गयी। घटना में कार में सवार परिवार के तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घयलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि कार सवार परिवार पिथौरागढ का रहने वाला हैं और देहरादून जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हुंडई वरना गाड़ी UK07-AZ- 6700 जो कि नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ आ रही थी चण्डीघाट चौकी से पहले अनियंत्रित होकर 30-35 मीटर नीचे गिर गई। कार में 3 लोग जिसमे गोविंद सिंह चौफाल पुत्र कुंदन सिंह निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ उम्र 55 वर्ष, ललिता चौफाल पत्नी गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष, निखिल चौफाल पुत्र गोविंद सिंह उम्र 24 वर्ष सवार थे। चंडीघाट चौकी प्रभारी व पुलिस द्वारा मौके पर तुरंत पहुंचकर तीनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर तुरंत 108 को कॉल करके मौके पर बुलाकर अस्पताल भिजवाया गया।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।