मनोज सैनी
हरिद्वार। श्यामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत चंडीघाट के समीप तेज रफ्तार से आ रही हुंडई वरना कार अनियत्रिंत होकर करीब 40 फीट खाई में गिर गयी। घटना में कार में सवार परिवार के तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घयलों को कार से निकाल कर उपचार के लिए 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा हैं कि कार सवार परिवार पिथौरागढ का रहने वाला हैं और देहरादून जा रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक हुंडई वरना गाड़ी UK07-AZ- 6700 जो कि नजीबाबाद से हरिद्वार की तरफ आ रही थी चण्डीघाट चौकी से पहले अनियंत्रित होकर 30-35 मीटर नीचे गिर गई। कार में 3 लोग जिसमे गोविंद सिंह चौफाल पुत्र कुंदन सिंह निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ उम्र 55 वर्ष, ललिता चौफाल पत्नी गोविंद सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 50 वर्ष, निखिल चौफाल पुत्र गोविंद सिंह उम्र 24 वर्ष सवार थे। चंडीघाट चौकी प्रभारी व पुलिस द्वारा मौके पर तुरंत पहुंचकर तीनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाल कर तुरंत 108 को कॉल करके मौके पर बुलाकर अस्पताल भिजवाया गया।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।
अंकिता भंडारी हत्याकांड: प्रभावशाली अभियुक्तों के कारण न्याय में बाधा, पारदर्शी व निष्पक्ष हो न्याय।
देश के महापुरुषों गांधी, नेहरू, अंबेडकर आदि पर तथ्यहीन आरोप लगाने वाली सांप्रदायिकता ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा “युवाग्नि” संगठन।