
मनोज सैनी
हरिद्वार। अपने लॉग न्यूज. कॉम पोर्टल पर 29 जून को प्रकाशित खबर “भाजपा नेता से मिल रहे संरक्षण के चलते दुष्कर्म का आरोपी 1 माह से पुलिस की गिरफ्त से बाहर” के प्रकाशित होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और पथरी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें की 7 जून को वादिया निवासी प्रतापपुर ब्रह्मपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार ने थाना हाजा आकर स्वयं के साथ मारपीट व बलात्कार करने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर तत्काल थाना पथरी में अभियोग पंजीकृत किया था। लगभग 1 माह मुकदमा पंजीकृत होने के बाद भी भाजपा नेता के संरक्षण से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाया था। जब अपने लोग न्यूज. कॉम ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो पुलिस हरकत में आई और पथरी पुलिस टीम द्वारा धनपुरा से आरोपी को सनी पुत्र राजेश निवासी धनपुरा थाना पथरी जनपद हरिद्वार को धर दबोचा। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।