मनोज सैनी
देहरादून। रविवार छुट्टी के दिन उत्तराखंड में धामी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 44 आईएएस और पीसीएस के ट्रांसफर कर दिए हैं। संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह पतियाल की और से तबादला सूची के अनुसार हरिद्वार में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है तो उनके स्थान पर कुंभ मेलाधिकारी सोनिका को चार्ज दिया है।




जबकि हरिद्वार में मुख्य विकास अधिकारी आकांशा कोंडे को बागेश्वर की जिलाधिकारी,
लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत को अपर सचिव कार्मिक एवं सतर्कता विभाग भेजा है। धीराज सिंह को ग्राम्य विभाग का सचिव,
ललित मोहन रयाल को नैनीताल का डीएम एवं प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है। गौरव कुमार को चमोली का डीएम बनाया है। चमोली के डीएम डॉ संदीप तिवारी को समाज कलयाण का निदेशक बनाया है। ललित नारायण मिश्रा को सीडीओ हरिद्वार भेजा गया है।
अशोक कुमार पांडे को लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया है। सुंदर लाल बहुगुणा को निदेशक उघान बनाया है। जय भारत सिंह को सीडीओ उत्तरकाशी बनाया है। जयवर्दधन शर्मा को लोक सेवा आयोग का परीक्षा नियंत्रण बनाया है। कृष्ण नाथ गोस्वामी को चम्पावत का एडीएम बनाया है।

More Stories
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा
डीआईजी (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव निलंबन प्रकरण: वर्दी घोटाला सच है या साजिश?
हरकी पौड़ी पर 25 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन।