 
 मनोज सैनी
हरिद्वार। जिला निर्वाचन कार्यालय, हरिद्वार से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3 दिनों से आज नामांकन के अंतिम दिन तक कांग्रेस प्रत्याशी सहित 21 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। नामांकन करने वालों में भारतीय सेवक पार्टी संदीप कुमार, निर्दलीय अवनीश कुमार , सबसे कम उम्र 25,6 वर्ष के भारतीय युवा एकता पार्टी सूरत सिंह रावत, निर्दलीय अकरम हुसैन, निर्दलीय प्रबोध चंद्र डबराल, एकम सनातन भारत दल स्वामी दामोदराचार्य , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस वीरेंद्र सिंह रावत, बीएसपी जमील अहमद, यूकेडी मोहन सिंह असवाल , निर्दलीय आकिल अहमद, निर्दलीय विजय कुमार कश्यप , उत्तराखंड समानता पार्टी बलवीर सिंह भंडारी, निर्दलीय करण सिंह सैनी, निर्दलीय राहुल कश्यप ने आज अपने नामांकन पत्र भरे। तीन दिनों में कुल 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे।

 
  
  
  
  
  
 
More Stories
तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया शुभारंम्भ।
प्रदेश के डेढ़ दर्जन राजकीय महाविद्यालयों को मिले स्थाई प्राचार्य, महाविद्यालयों के प्रशासनिक व शैक्षणिक गतिविधियों में होगा सुधार।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को हरिद्वार में निकली जायेगी “एकता यात्रा”।