मनोज सैनी
हरिद्वार।कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत राजीव नगर कॉलोनी में युवकों के दो पक्षों में खुलेआम गाली गलौच, मारपीट और लाठी डंडे चले।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आर्यनगर के पीछे नहर पटरी पर बसी अवैध बस्ती राजीव नगर में रास्ते में खड़ी स्कूटी को लेकर पहले युवकों में झड़प हुई उसके बाद युवकों के दोनों पक्षों में जमकर गाली गलौच, मारपीट और लाठी डंडे चले, जिससे अवैध रूप से बसी बस्ती में माहोल काफी गर्म हो गया। कॉलोनी वासियों के बीच बचाव के बाद युवक एक दूसरे को देख लेने की बात करके अपने अपने घर चले गए।
More Stories
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।