Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

सिडकुल में होटल की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, पुलिस ने छापा मार 3 महिलाओं सहित 7 को किया गिरफ्तार।

मनोज सैनी

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने सिडकुल क्षेत्र में होटल की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के गौरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए 3 महिला व होटल संचालक सहित 7 को गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके से आपत्तिजनक सामग्री व दवाइयां भी बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत अनैतिक देह व्यापार की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व सिडकुल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिडकुल क्षेत्र अंतर्गत महादेवपुरम फेस 2 में होटल अनंत से होटल संचालक सहित 04 जॉनी कुमार पुत्र श्री राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260 जनकपुरी मुजफ्फरनगर (होटल संचालक), नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर उ0प्र0, सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115 रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार, अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश व 3 महिलाओं रुचि(काल्पनिक नाम) निवासी बुड्ढा खेड़ा पुंडीर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ0प्र0, रूबी (काल्पनिक नाम)निवासी सरकडी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उ0प्र0, शबाना (काल्पनिक नाम)  निवासी भागोवाला थाना बेहट जनपद सहारनपुर उ0प्र0 को अनैतिक देह व्यापार का धंधा करते हुए मौके से आपत्तिजनक सामग्री व दवाइयों के साथ दबोचा गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मुकदमा अपराध संख्या 61/25 धारा 3/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!