
मनोज सैनी
हरिद्वार। सी0बी0एस0ई0 दसवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमे शिवडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं में श्रेष्ठा शर्मा ने 98 % के साथ प्रथम स्थान, अर्नव नेगी ने 97.2.% के साथ दूसरा स्थान ऋषभ मिश्रा ने 96.2 % के साथ तीसरा स्थान, प्रियांशु त्रिगुणायत ने 96.2% के साथ चौथा स्थान, रुपांशी सोरायन ने 96% के साथ पांचवा और श्रीयांशु चौधरी ने 96% के साथ छठा स्थान प्राप्त किया।
गणित मे भव्य कुमार सिंह, अनुज कुशवाहा और अनोखी तरार ने 100 अंक, सामाजिक विज्ञानं में अर्नव नेगी ने 100 अंक तथा इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में अर्नव नेगी, ऋषभ मिश्रा और अनोखी तरार ने 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी जी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार बंसल जी ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।