![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/07/Compress_20240713_102904_4797.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार की मंगलौर विधान सभा के उपचुनाव की मतगणना के लगातार तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन बढ़त के साथ पहले नंबर पर चल रहे है जबकि बसपा प्रत्याशी दूसरे व भाजपा प्रत्याशी तीसरे पायदान पर हैं।
तीसरे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन 2093 वोटो से आगे
कांग्रेस काजी निजामुदीन को वोट 3550
बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान को मिले 3057 वोट
बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को वोट मिले 2703
More Stories
फिर सुर्खियों में आया शांतरशाह मामला: कलियर से भाजपा प्रत्याशी रहे जय भगवान सैनी पर मृतक दलित युवती मामले की पैरवी कर रहे युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप, 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच शुरू।
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।