Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में “नो हेलमेट-नो पेट्रोल” अभियान का शुभारम्भ।

मनोज सैनी
हरिद्वार। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी निखिल शर्मा ने अवगत कराया कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं आमजन को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने हेतु परिवहन विभाग, haridwar द्वारा आज SIDCUL क्षेत्र में “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” अभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत चार पेट्रोल पम्पों को चिन्हित कर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है।

चिन्हित पेट्रोल पम्प निम्नलिखित हैं।
1. AR Petrol Pump
2. Rao Filling Station
3. Ish Kripa Petrol Pump
4. Mannat Petrol Pump

पेट्रोल पम्प संचालकों से स्पष्ट आग्रह किया गया है कि बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया वाहन चालकों (बाइक/स्कूटी) को पेट्रोल उपलब्ध न कराएँ। इस पहल का उद्देश्य जनता को सुरक्षित वाहन संचालन की ओर प्रेरित करना है।

अभियान की प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग की बाइक स्क्वाड्स को इन पेट्रोल पम्पों पर तैनात किया गया है। ये स्क्वाड न केवल बिना हेलमेट वाहन चालकों के चालान करेंगे, बल्कि उन्हें मौके पर ही काउंसलिंग कर सड़क सुरक्षा के महत्व से भी अवगत कराएँगे।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!