 
 वरिष्ठ पत्रकारों ने अमर शहीद बलिदानों की गाथाओं का किया वर्णन
सुनील मिश्रा
 हरिद्वार। प्रेस क्लब में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के पत्रकार शामिल हुए ध्वजारोहण के पश्चात प्रेस क्लब सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। देश को आजाद करने वाले अमर शहीदों के बलिदानों पर चर्चा की।

इस दौरान महामंत्री दीपक मिश्रा एवं मेहताब आलम ने देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांधा।गोष्टी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले महानायकों के साहस की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। अपने प्राणों के बलिदान देकर देश को अमर सपूतों ने आजादी दिलाई। उनके विचारों का अनुसरण कर राष्ट्र मजबूत करने में अपना योगदान दें। वरिष्ठ पत्रकार रजनीकांत शुक्ला एवं आदेश त्यागी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अमर बलिदानियों के सपना के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने में सभी को निर्णायक भूमिका निभानी चाहिए। गोष्ठी का संचालन हिमांशु द्विवेदी ने किया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुनील दत्त पांडे, दीपक नौटियाल, ललितेंद्र नाथ, कुमार दुष्यंत, रामचंद्र कनौजिया, श्रवण झा, कुलभूषण शर्मा, शिवा अग्रवाल आदि ने भी देश के आजादी में निर्णायक भूमिका निभाने वाले अमर शहीदों की गाथाओं का वर्णन किया है।इस दौरान सुनील दत्त पांडे, दीपक नौटियाल, आदेश त्यागी, विक्रम छात्र, ललितेंद्र नाथ, नरेश दीवान शैली, बालकृष्ण शास्त्री, रत्नमाणी डोबाल,त्रिलोक चंद भट्ट ,रामचंद्र कनौजिया, राजेश शर्मा, महेश पारीख , हिमांशु द्विवेदी ,प्रदीप गर्ग, राधिका नागरथ, कुलभूषण शर्मा ,विजेंद्र हर्ष ,श्रवण झा, लव शर्मा ,गोपाल पटवर ,अविक्षित रमन, मुदित अग्रवाल ,विकास चौहान , राजकुमार ,दयाशंकर वर्मा,सुभाष कपिल, प्रशांत शर्मा,गुलशन नय्यर,मयूर सैनी ,सुनील पाल, अनिल भास्कर,राधेश्याम, विद्याकुल ,सुरेंद्र ,राहुल वर्मा, रोहित सिखोला, तनवीर अली, अमित गुप्ता, अमरीश, सुमित यश कल्याण, गीता राजपूत आदि मौजूद रहे।

 
  
  
  
  
 
More Stories
हर की पैड़ी पर लड़ने वाली महिलाओं का पुलिस ने किया चालान, दी सख्त हिदायत। देखें वीडियो
आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम।
देवभूमि रजत उत्सव उतराखण्ड: रोड़ी बेलवाला पार्किंग में 30 अक्टूबर से 01 नम्बर 2025 तक अयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग।