Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद ने किया पौधारोपण।

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद के चेयरमैन डॉ. विकास दीक्षित ने अपने जन्मदिन के मौके पर सिंहद्वार नहर के किनारे पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के हर जागरूक नागरिक को जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए प्रकृति व पर्यावरण का ध्यान रखकर पौधा रोपण करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमें अगर स्वस्थ रहना है तो पेड़ पौधों एवं नदियों का संरक्षण करना जरूरी है। संस्था के सचिव बालकृष्ण शास्त्री ने पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में पौधरोपण को एक अच्छा प्रयास बताया। डॉ. दीक्षित ने डॉ. यतींद्र नागयान को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे ।

Share
error: Content is protected !!