सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जन सामान्य मंच ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर यूजीसी अधिसूचना को तत्काल वापस लेने की मांग की है। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित करने के दौरान मंच के संयोजक बालकृष्ण शास्त्री ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में जाति आधारित भेदभाव को रोकने के लिए एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों के अधिकारों की सुरक्षा विश्वविद्यालय एवं उच्च संस्थानों में की गई है। लेकिन इसमें सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ भेदभाव किया गया है। उन्हें नजरअंदाज किया गया है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कानून से जात-पात का भेदभाव बढ़ेगा। कानून का दुरुपयोग होगा।
उन्होंने कहा कि इस कानून को वापस लिया जाना चाहिए। डा. जितेंद्र सिंह व सुनील सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिगत आधार रखा गया है। जिससे आपसी समन्वय भी प्रभावित होगा। संविधान में सभी को बराबरी का अधिकार दिया गया है। सामान्य वर्ग के छात्रों के अधिकारों पर कुठाराघात किया जाना सरासर गलत है। डॉ. प्रेमचंद्र शास्त्री ने कहा कि सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कानून और नियम बनाए जाने चाहिए थे। यह अधिसूचना एक तरफा दृष्टिकोण रखती है। जिससे कई तरह के विवाद उत्पन्न होंगे। सामान्य वर्ग के छात्रों का उत्पीड़न होने का भी अंदेशा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह का कानून गलत है। सरकार को गंभीरता से विचार करते हुए इस नियम कानून को वापस लेना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में डॉ. जितेंद्र सिंह, सुनील सिंह, विवेक तिवारी, मुरारी पांडे, अमित, अरविन्द ओझा, मंजुल चतुर्वेदी, देशराज शर्मा, महिपाल गोयल, प्रीतम गुप्ता, लव कुमार शर्मा, अमित त्यागी, राजकुमार मिश्रा, ऐश्वर्य पाण्डेय, रामचंद्र कनौजिया, हिमांशु द्विवेदी, विकास झा, रामेश्वर गौड़, विपिन शर्मा, अमित शर्मा, श्रवण झा , प्रशांत शर्मा, विकास तिवारी, चंद्रमणि, विपिन रंजीता झा, अर्चना पाठक, अजय पाठक आदि शामिल रहे।

More Stories
रूद्रपुर व पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज का शीघ्र शुरू होगा संचालन। एमबीबीएस की 100-100 सीटों के लिये एनएमसी में किया आवेदन।
कांग्रेसियों ने पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया याद, लिया बापू के आदर्शों पर चलने का संकल्प।
प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर यूथ कांग्रेस ने बोला हल्ला। राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन।