Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र, हरिद्वार एवं भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई ने साथ मिलकर मनाया 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।

मनोज सैनी

हरिद्वार। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र हरिद्वार के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण के लिए योग थीम के साथ, 21 जून 2024 को हर्षौल्लास के साथ 10वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई के साथ मिलकर मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जेएनएनवाईसी संस्था पदाधिकारियों पदम प्रकाश, ओ पी चौहान, कुलदीप सिंह, सुखबीर सिंह व भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई की ओर से सुखदेव राज सिडाना, जय प्रकाश सिंगले, श्रीमती प्रवीण अरोरा द्वारा दीप प्रजवल्लित कर किया गया।
इसके उपरान्त उपस्थित योग प्रशिक्षुको दीप चंद्र लुहानी, मोनिका रॉय, आशीष धारीवाल, सुरेश भट्ट, हरीश तनेजा, श्रीमती सुधा जैन द्वारा सभी को योगाभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरू केन्द्र की ओर से हाल ही में उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज की परीक्षा प्रथम प्रयास में सातवीं रैंक के साथ पास करने वाली हरिद्वार की बेटी अनुभूति गोयल पुत्री श्री दिनेश कुमार गोयल निवासी ज्वालापुर को award of excellence हर प्रतिभा देश की प्रतिभा स्मृति चिन्ह व शाल भेट कर सम्मानित किया। साथ ही गंगा दशहरा के दौरान भीषण गर्मी में पुलिस प्रशासन के कार्य को सराहना करते हुए हुए ट्रैफिक पुलिस से श्रीमति कल्पना गहलोत व काo 1365 सी पी उदय नेगी पुत्र स्वo श्री देवी सिंह कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को भी संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह एवम शाल भेट कर उनकी सेवा एवम कर्तव्यनिष्ठता के लिए सम्मानित किया।
संस्था द्वारा 16 जून से 21 जून तक साप्ताहिक निशुल्क योगा शिविर का आयोजन किया गया था और योग शिविर में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्ष पदम प्रकाश जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया और योग को दैनिक रुप से अपनी दिनचर्या में लाने का सभी से आग्रह किया गया ।
संस्था की ओर से कंप्यूटर क्लास से छात्र एवं छात्राएं एवम शिक्षिकाएं कमलप्रीत कौर, शिवानी कौशिक, नर्सरी टीचर ट्रेनिंग से छात्र एवं छात्राएं चांदनी प्रधान, नैना, गुलशन, अनुष्का तिवारी, निशा, वर्षा, सेजल, बास्केट बॉल ट्रेनर शिवम आहूजा एवम ट्रेनिंग ले रहे बच्चे, क्रिकेट अकादमी की ओर से ट्रेनर अमोल एवम ट्रेनिंग ले रहे बच्चे काफी संख्या में उपस्थित रहे। संस्था की ओर से संस्था के अध्यक्ष पद्मप्रकाश शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री ओ पी चौहान, सचिव श्री सुखबीर सिंह, श्री कुलदीप सिंह कोषध्यक्ष, डाo हिमांशु द्विवेदी, श्रीमती अंजू द्विवेदी, विभोर चौधरी, श्री अनुज शर्मा , भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई की ओर से श्री सुखदेव राज सिडाना, श्री जयप्रकाश सिंगले, श्रीमती प्रवीण अरोरा, विष्णु गार्डन से साधिकाओं एवं हरिद्वार के सैकड़ों लोगो ने योगाभ्यास किया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!