Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ज्वालापुर-नौकरानी-जहर प्रकरण: षड्यंत्रकर्ता एजेंसी संचालक को दिल्ली से दबोचा।

मनोज सैनी

हरिद्वार। आर0के0 एन्कलेव निकट आर्यनगर चौक स्थित मकान पर 7 अगस्त को घरेलू काम हेतु रखी नेपाली मूल की 02 नौकरानियों ने मकान मालिक व अन्य सदस्यों को चोरी के इरादे से खाने में जहरीला पदार्थ खिला दिया था जिस कारण जहरीला खाद्य पदार्थ खाने वाले सभी सदस्य बेहोश हो गए थे। उक्त प्रकरण में आरोपियें के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसएसपी हरिद्वार उक्त प्रकरण की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि नेपाली मूल की उक्त दोनो नौकरानियों को दिल्ली में सूरज प्लेसमेंट नाम से एजेंसी चला रहे हीरा लामा व उसकी पत्नी द्वारा इस षडयन्त्र के तहत काम के लिए भेजा था कि मौका मिलते ही वहां से योजनाबन्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिये। योजनाबद्ध तरीके से परिवार के लोगों को नशीला खाना देकर बेहोशी की नींद में सुला भी दिया गया था लेकिन मकान मालिक की बेटी के घर पर आ जाने के कारण दोनों नौकरानियों को बिना चोरी किए ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गई।

आरोपियों की तलाश में दिल्ली पहुंची पुलिस टीम ने प्लेसमेंट एजेंसी में छापेमारी कर षड़यंत्र के आरोपित एजेंसी संचालक हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर निवासी हरकेष नगर ओखला फेस-2 इन्डस्ट्रीयल स्टेट दक्षिण दिल्ली मूल पता जिला महोवरी अंचल जनकपुर नेपाल को पुलिस हिरासत में लिया। पुलिस टीमें अब षडयंत्र एवं वारदात में शामिल सभी किरदारों की तलाश के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास कर रही है। कुछ पुलिस टीमें आरोपित नौकरानियों को जल्द खोजने के लिए दिल्ली एवं नेपाल बॉर्डर पर भी ड़ेरा जमाए हुए हैं।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!