मनोज सैनी
हरिद्वार। आर0के0 एन्कलेव निकट आर्यनगर चौक स्थित मकान पर 7 अगस्त को घरेलू काम हेतु रखी नेपाली मूल की 02 नौकरानियों ने मकान मालिक व अन्य सदस्यों को चोरी के इरादे से खाने में जहरीला पदार्थ खिला दिया था जिस कारण जहरीला खाद्य पदार्थ खाने वाले सभी सदस्य बेहोश हो गए थे। उक्त प्रकरण में आरोपियें के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसएसपी हरिद्वार उक्त प्रकरण की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि नेपाली मूल की उक्त दोनो नौकरानियों को दिल्ली में सूरज प्लेसमेंट नाम से एजेंसी चला रहे हीरा लामा व उसकी पत्नी द्वारा इस षडयन्त्र के तहत काम के लिए भेजा था कि मौका मिलते ही वहां से योजनाबन्ध तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिये। योजनाबद्ध तरीके से परिवार के लोगों को नशीला खाना देकर बेहोशी की नींद में सुला भी दिया गया था लेकिन मकान मालिक की बेटी के घर पर आ जाने के कारण दोनों नौकरानियों को बिना चोरी किए ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गई।
आरोपियों की तलाश में दिल्ली पहुंची पुलिस टीम ने प्लेसमेंट एजेंसी में छापेमारी कर षड़यंत्र के आरोपित एजेंसी संचालक हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर निवासी हरकेष नगर ओखला फेस-2 इन्डस्ट्रीयल स्टेट दक्षिण दिल्ली मूल पता जिला महोवरी अंचल जनकपुर नेपाल को पुलिस हिरासत में लिया। पुलिस टीमें अब षडयंत्र एवं वारदात में शामिल सभी किरदारों की तलाश के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास कर रही है। कुछ पुलिस टीमें आरोपित नौकरानियों को जल्द खोजने के लिए दिल्ली एवं नेपाल बॉर्डर पर भी ड़ेरा जमाए हुए हैं।

More Stories
अवैध धार्मिक संरचना पर फिर गरजा प्रशासन का पीला पंजा।
उपकोषागार, हरिद्वार में पेंशनर्स के लिये आयोजित किया गया जागरूकता शिविर का आयोजन।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व: मेला क्षेत्र 11 जोन और 36 सेक्टरों में विभाजित, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर।