
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार ज्वालापुर श्री रामलीला समिति के रंगमंच पर बुधवार को सातवें दिन कैकई मन्थरा संवाद का आयोजन हुआ। कैकई के रूप में गजेंद्र वर्मा और मन्थरा के रूप में हरपाल ने रंगमंच पर पात्रों का सुंदर अभिनय किया। वही मंचन से पूर्व रंगमंच पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे नवदुर्गा व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों लुबरी केंट के डायरेक्टर प्रवीण कुमार प्रकाश राजपूत एवं अभिषेक अरोड़ा ने रंगमंच पर श्री राम लक्ष्मण की आरती कर आशीर्वाद लेते लीला का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शशिकांत वशिष्ठ संयोजक सुबोध बंसल महामंत्री शिवम अंगार सोडिया ईश्वर चंद्र जैन चंद्र मोहन विद्याकुल रमन पटवर सुधीर शर्मा शिवम बंसल शांतनु सिखौला बक्शी चौहान प्रिंस कीर्तिपाल विजय गुप्ता मनोज चौहान डॉ अनिल कुमार प्रशांत चौहान वीरेंद्र झा आदि ने आरती कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
More Stories
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के रूप में एक ही नामांकन से महेंद्र भट्ट की दोबारा ताजपोशी तय।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।