
ब्यूरो
हरिद्वार। कलयुगी बाप द्वारा नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर गर्भवती बनाने और फिर दवा खिलाकर उसका गर्भपात कराने का मामला प्रकाश में आया है। मामला हरिद्वार के उपनगरी कनखल का है। पुलिस के मुताबिक आरोपी कलयुगी बाप पेंटर हैं। जिसकी पत्नी का देहांत हो चुका है। घर में अकेले बाप-बेटी रहते है। इसी बात का फायदा उठाकर पेंटर ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म कर गर्भवती बना डाला और उसको दवा लिखाकर गर्भपात कराने का प्रयास किया गया लेकिन किशोरी की हालत बिगडने पर उसको चिकित्सक के पास ले जाने पर मामले का खुलासा हुआ। पीडिता ने सोशल मीडिया पर बने दोस्त पर भी दुष्कर्म का आरोप मढा है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी की बडी बेटी की तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना कनखल पुलिस के मुताबिक बीते रोज कनखल थाने में एक महिला पहुंची। जिसने तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी नाबालिग बहन जोकि पिता के साथ रहती है। जिसको कुछ दिनों से पेट में दर्द की शिकायत होने पर उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद खुलासा किया कि वह गर्भवती है।
जब पीडिता से पूछताछ की गयी तो उसने खुलासा किया कि उसके पिता ने गलत काम किया और फिर गर्भपात कराने के लिए दवा खिलाई। जिस कारण उसकी हालत बिगड गयी। वही पीडिता ने यह भी खुलासा किया कि सोशल मीडिया में पर उसकी दोस्ती प्रियांश नाम के युवक से हुई, उसने भी उसके साथ सम्बंध बनाये।
बताया जा रहा हैं कि कनखल निवासी पेंटर की चार बेटियां है। जिनमें तीन की शादी हो चुकी है। पेंटर की पत्नी का कुछ वर्ष पूर्व देहात हो चुका है, घर में केवल बाप-बेटी रहते है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों आरोपी पिता निवासी कनखल और प्रेमी प्रियांश पुत्र राजीव कुमार निवासी सन्यासियों वाला जसपुर थाना जसपुर जिला उधम सिहं नगर को गिरफ्तार कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।
बीएचईएल में बीएमडी एवं पीएफटी जांच शिविर का आयोजन।