Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

करौंदी निवासी दृष्टि सैनी ने किया जनपद का नाम रोशन, प्रदेश स्तर प्रतियोगिता के हाई जंप में आया दूसरा स्थान।

मनोज सैनी
हरिद्वार। थॉमसन वर्ल्ड स्कूल, करौंदी (भगवानपुर) में 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा दृष्टि सैनी ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट स्टेडियम, देहरादून में हुई उत्तराखंड स्टेट जूनियर मीट – 2024 में हाई जंप में भाग लेते हुए दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता, अपने गांव, क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है। इसके साथ साथ दृष्टि सैनी का चयन अब नेशनल टीम में भी हो गया है। बेटी के इस उपलब्धि पर दृष्टि की माता नेहा सैनी और पिता पंकज सैनी बहुत खुश है और उसे इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

दृष्टि की इस उपलब्धि पर गांव करौंदी में खुशी का माहौल है और उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में भगवानपुर विधायक ममता राकेश, वरिष्ठ पत्रकार मनोज सैनी, सुभाष सैनी, श्याम सिंह नाग्यान, सैनी महापंचायत के उपाध्यक्ष नवीन सैनी, भाजपा नेता डॉ राजेश सैनी, इं कर्ण सिंह सैनी, नरेश चेयरमैन, पूर्व प्रधानाचार्य समय सिंह सैनी, अनिल सैनी भारापुर, मगन सैनी, संजय सैनी, रवि पाल सैनी, रविंद्र सैनी, हल्लुमाजरा के पूर्व प्रधान हुकुम सिंह सैनी, डा पहल सिंह, बिंदु खड़क, भारतीय किसान यूनियन के गढ़वाल मंडल के प्रवक्ता उदय त्यागी, सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के प्रबंधक दुष्यंत त्यागी और गांव करौंदी के राकेश सैनी, बृजेश सैनी, निखिल सैनी आदि है।

Share
error: Content is protected !!