
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री, अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ छाया रहा विकास खरे
मनोज सैनी
हरिद्वार। रुड़की नगर निगम के अधिकारियों को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ा गया पत्रकार विकास खरे ने पत्रकारिता को कलंकित करने का काम किया है। विकास खरे सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री, डी जीपी, एस एसपी, वरिष्ठ पत्रकार के अलावा कई अधिकारियों के साथ सोशल मीडिया पर छाया हुआ है,किसी फोटो में योग गुरु बाबा रामदेव के साथ विकास खरे दिख रहा है ,यहां तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व डीजीपी अशोक कुमार सहित वर्तमान डीजीपी सहित विकास खरे के तमाम फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
खोटा सिक्का निकला विकास खरे
अपनी दमदार पत्रकारिता के दम पर ग्रामीण क्षेत्र से हरिद्वार आकर काम करने वाले युवा पत्रकार विकास खरे ने अपनी अलग पहचान बनाई थी ,उसके सभी पत्रकारों से अच्छे संबंध थे और वह अपनी तेज तर्रार पत्रकारिता के लिए जाना जाता था लेकिन ब्लैकमेलिंग के आरोप में पकड़े जाने के बाद चारों तरफ चर्चा है कि खोटा सिक्का निकला विकास खरे।
पत्रकार संगठन उठा रहे हैं निष्पक्ष जांच की मांग
विकास खरे की गिरफ्तारी के बाद नगर निगम रुड़की के अधिकारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक ठेकेदार से अधिकारी 25% का कमीशन मांगते हुए नजर आ रहे हैं उसे वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन बताया जा रहा है कि इस वीडियो को लेकर ही विकास करें अधिकारियों को ब्लैकमेल कर रहा था।
जिसके बाद अधिकारियों ने उसे ₹50000 देकर रंगे हाथ पकड़वा दिया, पत्रकार संगठन पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। कथित वीडियो की भी हो जांच।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।