
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। एक व्यक्ति को केेवाईसी अपडेट करना महंगा पड़ गया। साइबर ठगों ने केवाईसी के नाम पर व्यक्ति के खाते से 3,24,998 निकल लिये। पीडित ने तत्काल मामले की शिकायत पुलिस से की गयी। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने साइबर क्राइम सैल को ट्रासफर कर दी गयी। जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर सैल टीम ने पीडित की दो लाख की रकम वापस करने में सफलता हासिल कर ली।
साइबर क्राइम सैल प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि रामेश्वर यादव निवासी सिडकुल हरिद्वार के साथ केवाईसी अपडेट के नाम पर उनके खाते 3,24,998 निकाल लिए हैं।
पीड़ित की ओर से सम्बंधित थाने में शिकायत की गयी थी। जहां से मामला ट्रासफर होकर साइबर क्राइम सैल पहुंचा। साइबर क्राइम सैल ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए साइकर क्राइम सैल नेे वैलेट गेटवे कम्पनी से पत्राचार करते हुए पीडित की दो लाख की रकम वापस कराने में कामयाबी हासिल की। पीडित ने अपनी बहन की शादी के लिए पैसा अपने खाते में जमा कर रखा था। पीडित ने हरिद्वार साइबर क्राइम सैल का धन्यवाद दिया हैं। साइबर क्राइम सैल प्रभारी निरीक्षक ने जनता से अपील की हैं कि यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर बैकिंग ठगी होती हैं तो उसको तत्काल अपने रजिस्टर मोबाइल नम्बर से राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काॅल कर अपने साथ हुई घटना के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा करें और अपनी शिकायत को राष्ट्रीय साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर तत्काल दर्ज करवाएं। जिससे कि आपके खाते से निकाली धनराशि को पुनः वापस प्राप्त करने में आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।
More Stories
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।
बच्चा चोर गिरोह का भांडाफोड़: सो रही मां के बगल से चुरा ले गई थी 03 माह का बच्चा, 4,90,000 में हुआ था सौदा।
परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान, काटे 100 दुपहिया वाहनों के चालान।