Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

देर रात मोती बाजार में फ्रैंटियर हैंडिक्राफ्ट्स एम्पोरियम दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक।

ब्यूरो

हरिद्वार। बीती रात मोती बाजार स्थित फ्रैंटियर हैंडिक्राफ्ट्स एम्पोरियम की बंद दुकान में अचानक आग लगने से बाजार में भगदड़ मच गयी। बताया जा रहा हैं कि दुकान में खिलाने व गिफ्ट आइटिम होने के कारण आग भड़क उठी। व्यापारियों ने आग पर खुद काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू ना हो पाने पर आसपास की दुकानों के आग की चपेट में आने की सम्भावना को देखते हुए व्यापारियों ने आसपास की दुकानों का समान निकालना शुरू कर दिया। सूचना पर दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा हैं कि दुकान में रखा लाखों का माल आग की भेट चढ गया। प्रथम दृष्ट्या आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र ठंडा कुआ के समीप मोती बाजार स्थित बंद फ्रैंटियर हैंडिक्राफ्ट्स एम्पोरियम दुकान में अचानक आग लग गयी। बताया जा रहा हैं कि आग करीब साढे नौ बजे के करीब लगी, इस वक्त पूरा बाजार खुला था। हरिद्वार में शारदीय कांवड मेला होने के कारण बाजार में भीड थी। जिसकारण दुकान में लगी चिंगारी की आग का पता शुरूआत में नहीं लग सका। लेकिन बंद दुकान में आग की भीषणता होने पर धुंआ उठता देख बाजार में भगदड मच गयी।

बताया जा रहा हैं कि व्यापारियों ने एकत्रित होकर बंद दुकान का शटर तोडा गया तो आग को हवा का झौका मिलते ही आग ओर अधिक भड़क उठी। व्यापारियों ने घटना की जानकारी दुकान मालिक अनिल अरोड़ा को देते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग को सूचित कर दिया। सूचना पर दकमल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन उससे पूर्व आग की भीषणता को देखते हुए आसपास की दुकान को चपेट में लेने की सम्भावना को देखते हुए उन दुकानों से समान निकाल लिया गया।

वहीं दुकान की ऊपरी मंजिल स्थित घर में मौजूद पांच लोगों समेत दुकान के समीप एक भवन में ठहरे करीब 40-50 कांवडियों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। शरदीय कांवड मेले और अधिक व्यस्तम बाजार होने के कारण दमकल विभाग की तीन गाडियों जिनमे ंमायापुर, रूड़की और सिडकुल यूनिट को मौके पर बुलाया गया था। बताया जा रहा हैं कि दकमल विभाग कर्मियों ने व्यापारियों की मदद से घंटों मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा हैं कि दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया। प्रथम दृष्ट्या दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!