
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य ने आज स्थानीय एसएमजेएन(पीजी) कॉलेज के पूर्व प्राचार्य व हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत प्रो0 पीएस चौहान जी को उनके निवास स्थान पर उनके परिजनों धर्मपत्नी श्रीमती संतोष चौहान (पूर्व अध्यक्षा राज्य महिला आयोग) पुत्र डॉ0 मोहित चौहान, पुत्रवधु डॉ0 श्रीमती मनु सिंह जी से मिलकर उन्हें सांत्वना देते दी और अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
उन्होंने कहा कि स्व0 पीएस चौहान जी ने वरिष्ठ पत्रकार, विभिन्न विषयों के जानकार, सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने वाले व्यक्तित्व थे और निश्चित रूप से हमारे मार्गदर्शक के रूप में उनका हमेशा योगदान रहा है। इतना ही नहीं कांग्रेस को सशक्त करने में उनकी अविस्मरणीय भूमिका रही है। साथ ही श्री आर्य ने कहा कि उनकी पत्नी श्रीमती संतोष चौहान जी के राजनैतिक जीवन में भी उनका बहुत सहयोग रहा है और ऐसे बहुत ही कम व्यक्ति होते हैं। इस अवसर पर श्री यशपाल आर्य के साथ ज्वालापुर विधायक श्री रवि बहादुर, मनोज सैनी, तेलूराम, रकित वालिया, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, जतिन हांडा, पार्षद सोहित सेठी, अनिल भास्कर, हरद्वारी लाल, राजेंद्र श्रीवास्तव, दीपक राज(सोनू लाला) आदि कार्यकर्ता थे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।