
मनोज सैनी
हरिद्वार/हल्द्वानी। निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने रुड़की नगर निगम महापौर पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे बेबी खन्ना को मनाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता के समर्थन बैठने के लिए राजी कर लिया है।
बेबी खन्ना से फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वह पिछले 43 वर्षों से पार्टी की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे है। इसी सेवा भाव को देखते हुए उन्होंने पार्टी से महापौर पद हेतु आवेदन किया था लेकिन पार्टी आलाकमान ने उनकी सेवाओं को नजरअंदाज करते हुए पूजा गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उनके प्रिय नेता, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य जी ने उन्हें हल्द्वानी बुलाया और पार्टी हित में अपना समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को देने के लिए आदेशित किया। उन्होंने बिना किसी लाग लपेट के पार्टी हित में अपने नेता का आदेश मानते हुए पूजा गुप्ता को अपना समर्थन दे दिया है। बेबी खन्ना ने कहा कि अब वे जी जान से पूजा गुप्ता को जिताने का काम करेंगे। इस अवसर पर पूर्व दर्जाधारी रकित वालिया, इरशाद अली आदि उपस्थित थे।
More Stories
सिडकुल स्थित एचएमटी ग्रांड होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 महिलाएं और 3 युवक गिरफ्तार।
ऑटो रिक्शा यूनियन के प्रधान ने लगाया यूनियन कार्यालय पर जबरन कब्जा करने का आरोप।
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।