मनोज सैनी
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल मध्य हरिद्वार के व्यापारियों ने अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में मेयर किरण जैसल को ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि मध्य हरिद्वार क्षेत्र जल भराव क्षेत्र है जहां पर नालों की सफाई बरसात से दो माह पूर्व हो जानी चाहिए। बरसात के सर पर आने पर ही सफाई होती है जिस कारण नालों की सफाई ठीक प्रकार से नहीं हो पाती और व्यापारियों व आम नागरिकों को जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। बरसात से 2 महीने पूर्व सफाई होने से जल भराव की समस्या को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। संरक्षक सुनील गुलाटी कोषाध्यक्ष आकाश चौहान ने कहा कि मध्य हरिद्वार के बाजारों के अंदर छोटी हाई मास्क लाइट लगनी चाहिए जिससे बाजारों में व्याप्त अंधेरा दूर हो सके वह क्षेत्र में आने वाले ग्राहकों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
उपाध्यक्ष संजय पवार व राजेश कश्यप ने कहा कि सफाई के दौरान नालों के स्लैब कई जगह कई स्थानों पर टूटे पड़े हैं जिनको सही करना आवश्यक है। बरसात के दिनों में इनमें गिरकर दुर्घटनाएं भी होती हैं। जिस पर मेयर किरण जैसल जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नालों का टेंडर कराकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कर वह जिन स्थानों पर मुख्य बाजारों में नई हाई मार्क्स लाइट नहीं है वहां नई हाई मास्क लाइट लगाई जाएगी वह जो खराब पड़ी लाइट है उन्हें तत्काल दुरुस्त करने का आदेश दिया।
सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि मध्य हरिद्वार के सभी नालो को सफाई तली झाड़ होनी चाहिए अन्यथा नाला सफाई का कोई लाभ स्थानीय नागरिकों व व्यपारियो को नही मिल पाएगा।
ज्ञापन देने वालों में सुनील गुलाटी, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक अग्रवाल , महामंत्री सतीश भाटिया , उपाध्यक्ष जगजीवन राम, हैदर नकवी, कार्तिक शर्मा, विवेक शर्मा, हिमांशु सैनी, नवीन जुनेजा, अंकुर अग्रवाल, हर्षित त्रिपाठी, आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

More Stories
बीएचईएल की प्रगति यात्रा में सभी का योगदान है: रंजन कुमार
शंकराचार्य के अपमान पर देश के हिंदुओं से माफी मांगे भाजपा: आलोक शर्मा
डीआईजी (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव निलंबन प्रकरण: वर्दी घोटाला सच है या साजिश?