Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विभिन्न गतिविधियों के साथ धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस।

लखपत सिंह राणा

रुद्रप्रयाग। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जीवन निर्माण एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित विद्यालय डाॅ0 जैक्स वीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी द्वारा प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक सर सी0 वी0 रमन को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 आकर्ष उनियाल जी द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार किये गये साइंस माडल्स प्रदर्शनी, अन्तर सदनीय साइंस क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विज्ञान सिद्धान्तों के आधार पर पन विद्युत, पवन ऊर्जा, बायोडीगे्रबिल सामग्री से वर्मी कम्पोस्ट तैयार करना, हाइड्रोलिक लिफ्ट, एटाोमिक माॅडल, मानव हृदय कार्यप्रणाली, गुरुत्वाकर्षण नियम, मोशन सेन्सिंग स्ट्रीट लाइट, प्रकाश स्तम्भ, हाइड्रोलिक जेसीबी, बग बायर गेम, सिसमोग्राफ, वेस्ट मेनेजमेंट, वाटर डिस्टिलेशन, कनक्टिविटी टेस्टर, वैक्यूम क्लीनर, फोनोग्राॅफ, गोबर गैस संयत्र, चन्द्रयाँन, वाल्केनों, रूम हीटर, इलेक्ट्रिक कार, फायर अलार्म, इलेक्ट्रिक बैल, माइक्रोस्कोप, करेंसी प्रिटिंग मशीन, इलैक्ट्रिक प्रोड्यूसर, प्रकृति आधारित पर्यटन विकास, वाटर पम्प, जल संभरण और जल संरक्षण आदि माॅडल्स प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डाॅ0 आकर्ष उनियाल जी ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए हमें हमेशा ही मेहनतशील रहना चाहिए जिससे हम समय समय पर छोटी छोटी उपलब्धियों को प्राप्त कर सकें। छात्र-छात्राओं को उन्होंने उच्च कोटि का ज्ञान प्राप्त कर सफल बनने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को बेसिक लाइफ सपोर्ट की जानकारी भी प्रदान की। विद्यालय की सह शैक्षिक गतिविधि प्रभारी अध्यापिका सुश्री रिचा सेमवाल नेे सर सी0वी0 रमन जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस तरह से सर सी0वी0 रमन ने विज्ञान के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया, जिसके लिए उन्हें विज्ञान के सर्वोच्च सम्मान नोबेल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
माॅडल प्रदर्शनी हेतु विद्यालय के शिक्षक श्री मनीष डिमरी, श्री प्रदीप बिष्ट, श्री पंकज पंवार, श्रीमती कविता दुमागा, श्रीमती पूनम बर्तवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई, जबकि पोस्टर प्रतियोगिता हेतु श्रीमती राखी बिष्ट एवं संगीता जमलोकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सांइस क्विज का संचालन श्री पंकज पंवार एवं सुश्री रिचा सेमवाल द्वारा किया एवं निर्णायक की भूमिका श्री आर0के0 गोस्वामी, श्री मनीष डिमरी एवं श्रीमती ज्योति असवाल द्वारा निभाई गई। विद्यालय के सभी शिक्षक षिक्षिकायें एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!