![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2024/08/Compress_20240807_181701_1562.jpg)
मनोज सैनी
हरिद्वार। वर्चुअल रजिस्ट्री के विरोध में देहरादून बार एसोसिएशन के आह्वान पर हरिद्वार के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सभी हरिद्वार तहसील के सभी अधिवक्तागण अनिश्चित क़ालीन हड़ताल पर चले गए है।
सभी अधिवक्ता गण ने अपने अपने चैम्बर बंद कर हड़ताल का पूर्ण सहयोग किया है जिसमे दस्तावेज लेखक संग स्टांप वेंडर व टाइपिस्ट ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है।
इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह व सचिव मयंक जैन, पहल सिंह वर्मा, लक्ष्मी दीप, पूनम एडवोकेट, प्रिया गुप्ता, चरण सिंह सैनी, संदीप धीमान, राजेश वर्मा, राज कुमार उपाध्याय, नवीन बंसल, सुभाष चौधरी, दस्तावेज लेखक संग के अध्यक्ष महिपाल सिंह सचिव विशाल ठाकुर, सुरेश कश्यप, विनोद सबरवाल, अमरपाल चौहान आदि उपस्थित रहे।
More Stories
अर्धकुंभ-2027 को भव्य, दिव्य और सफल बनाने हेतु प्रशासन ने शुरू की तैयारियां, डीएम ने सीसीआर में ली बैठक।
नगर निगम हरिद्वार की निर्वाचित मेयर किरण जैसल और 60 पार्षदों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ।
कांग्रेसी नेताओं ने दी पुलिस को चेतावनी। कहा भाजपा नेताओं के दबाव में पार्टी के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दर्ज किया तो बड़े आंदोलन को बाध्य होगी कांग्रेस।