कोषागार चमोली ने क्यूआर कोड़ किया तैयार, क्यूआर कोड़ से मिल सकेगी विभाग की पूरी जानकारी
मनोज सैनी
चमोली। जिले के कोषागार से संबंध अधिकारी, कर्मचारियों और पेंशनर्स को अब एक क्लिक से विभाग की सभी जानकारियां सुगमता से मिल सकेंगी। कोषागार चमोली की ओर से इस सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ तैयार किया गया है। जिसे स्कैन करते ही कोषागार की कार्य प्रणाली, शासना देश और अन्य सभी जानकारियां आपको मोबाइल पर ही मिल जाएंगी।
मुख्य कोषाधिकारी मामूर जहां ने बताया कि अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंनशनर्स की सुविधा के लिए क्यूआर कोड़ तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से जहां अधिकारियों को विभागीय आय व्यय की प्रक्रियाओं की पूरी जानकारी मिल सकेगी। वहीं बिलों के भुगतान, पेंशन आवेदन में आवश्यक दस्तावेजों की भी जानकारी आसानी से मिल सकेंगी। इसके साथ पेंशनर्स के लिए जीवित प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन के साथ ही पेंशन संबंधी किसी भी समस्या के निराकरण की जानकारी भी क्यूआर कोड को स्कैन कर ऑनलाइन प्राप्त की जा सकेगी। इसके साथ ही वेवसाइड पर गोल्डन कार्ड, एसजीएचएस और एनपीएस संबंधी सभी जानकारियां आसानी से घर बैठे मिल सकेंगी। वेबसाइड पर सोसाइटी और फर्म पंजीकरण की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज सहित सभी जानकारियां दी गई हैं। इसके साथ ही विभाग की ओर से सेवा का अधिकार और सूचना का अधिकार की भी वेबसाइड पर जानकारी उपलब्ध कराई गई है। मुख्य कोषाधिकारी ने बताया कि इसके अलाव वेबसाइड पर राज्य सरकार के शासनादेशों को भी लिंक किया गया है। उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी और पेंशनर्स टोल फ्री नम्बर 0135-2226617 पर किसी भी कार्य दिवस पर प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अपनी समस्या के निराकरण के लिए विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही treas-cha-ua@nic.in मेल पर भी समस्या की जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।

More Stories
103 नर्सिंग अधिकारी व 30 डेंटल हाईजिनिस्ट के पदों पर निकली भर्ती।
किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री का किसान घाट पर उपवास कार्यक्रम: किसानों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 2027 में किसान भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा: हरीश रावत
पूर्व भाजपा विधायक चैंपियन के पुत्र दिव्य प्रताप के 3 शस्त्र लाइसेंस निरस्त।