Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

अब फर्जी संस्था को निरस्त कराने के लिए पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी के रुड़की आवास को घेरने की तैयारी में सैनी समाज। सोशल मीडिया पर जारी किए घेराव के पोस्टर।

ब्यूरो
रुड़की। सैनी समाज की अनमोल और प्राचीन धरोहर सैनी आश्रम, ज्वालापुर पर एकाधिकार और हड़पने की नीयत से रुड़की के एक बिल्डर और अपने नाते रिश्तेदारों, करीबी जानकारों को शामिल कर, फर्जी और कूट रचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी संस्था को पंजीकृत कराने वाले मास्टर माइंड पूर्व राज्यमंत्री(यूपी) राम सिंह सैनी के खिलाफ समाज का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

विगत 3 अगस्त को ज्वालापुर में समाज की हुई बड़ी बैठक के बाद पिछले दिनों पूर्व राज्यमंत्री राम सिंह सैनी ने रुड़की में फर्जी संस्था के संरक्षक और आजीवन सदस्य बिल्डर केपी सैनी के होटल में पत्रकारों के समक्ष कोरा झूठ बोलते हुए फर्जी संस्था के मुख्य संरक्षक पद से इस्तीफा देने की बात की, मगर इस्तीफा देने का कोई सबूत वे पेश नहीं कर सके। इतना ही नहीं वे फर्जी संस्था पंजीकृत कराने से भी अपने आप को बचाते नजर आए लेकिन प्रेस वार्ता के बाद समाज के गणमान्य लोगों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाइव आकर मंत्री जी द्वारा पत्रकारों के समक्ष बोले गए झूठ का पर्दाफाश कर दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि उपनिबंधक को फर्जी संस्था के पंजीकरण हेतु जो पत्र भेजा गया था उस पत्र में सबसे पहले पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी के ही हस्ताक्षर है और दूसरे नंबर पर फर्जी संस्था के आजीवन सदस्य मनोज सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य तथा तीसरे नंबर पर परमवीर के हस्ताक्षर हैं।


अब मंत्री जी द्वारा लगातार समाज को गुमराह और भ्रमित करने को लेकर उनके मकतूलपुरी स्थित आवास को घेरने की तैयारी कर ली है। सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्टरों पर यदि विश्वास किया जाए तो एडवोकेट चरण सिंह सैनी, किसान नेता संजीव चौधरी, भागीरथ सेना के सुप्रीमो सोनू सैनी सुदर्शन आदि ने दावा किया कि वे फर्जी संस्था के निरस्तीकरण को लेकर अब सैनी समाज के हजारों लोगों के साथ पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी के मकतूल पुरी आवास का घेराव करेंगे। उपरोक्त के अतिरिक्त कई अन्य समाज के लोगों ने भी मंत्री के आवास के घेराव की बात कही।
बता दें कि पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में सैनी आश्रम, ज्वालापुर पर एकाधिकार और हड़पने की नीयत से रुड़की के एक बिल्डर और अपने रिश्तेदारों और करीबी जानकारों के साथ मिलकर जाली और कूट रचित दस्तावेजों के सहारे उपनिबंधक, फर्म्स, सोसाइटी एवं चिट्स के यहां प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर नाम की फर्जी संस्था पंजीकृत करा ली थी, जिसकी भनक उन्होंने 30 जून तक समाज के किसी भी व्यक्ति को नहीं लगने दी। कहते है कि चोरी ज्यादा दिनों तक छुपी नहीं रह सकती और वहीं हुआ 30 जून को जब समाज को सैनी आश्रम के नाम पर पंजीकृत कराई फर्जी संस्था की जानकारी लगी तो समाज के युवाओं, गणमान्य नागरिकों में पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी और फर्जी संस्था के संरक्षक मंडल, आजीवन सदस्यों और साधारण सदस्यों के खिलाफ आक्रोश फैल गया और समाज ने मंत्री राम सिंह सैनी पर फर्जी संस्था को निरस्त करने के दबाव बनाया लेकिन मंत्री जी टस से मस नहीं हुआ। लिहाजा समाज ने 3 अगस्त 2025 को सैनी आश्रम, ज्वालापुर में समाज की एक बड़ी बैठक बुलाने का आह्वान कर दिया, मगर अपनी राजनीतिक, कुटिल और शातिर चालों के लिए मशहूर राम सिंह सैनी और उनके गुर्गों ने प्रशासन को बैठक में उपद्रव होने की बात कहकर बैठक को सैनी आश्रम में नहीं होने दिया, तभी बैठक के आयोजनकर्ताओं ने प्रशासन की बात मानते हुए सैनी आश्रम के निकट अनुराग बैंक्विट हॉल, ज्वालापुर में बैठक की आयोजन किया। बैठक में हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, दिल्ली, बिजनौर, हरियाणा से समाज के हजारों, हजार लोगों ने शिरकत की और बैठक में कई प्रस्ताव पास किए। अपने खिलाफ आक्रोश को बढ़ता देख राम सिंह सैनी ने 10 अगस्त को फर्जी संस्था के संरक्षक, आजीवन सदस्य के पी बिल्डर के रुड़की स्थित होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन कर फर्जी संस्था से अपने इस्तीफे की बात की लेकिन उन्होंने इस्तीफे से संबंधित कोई भी साक्ष्य मीडिया के सामने नहीं रखे और मंत्री जी प्रेस वार्ता में भी पत्रकारों को लगातार झूठ बोलते रहे और उन्हें व समाज को भ्रमित करने का काम किया। मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता में गलत तथ्य और कोरा झूठ बोलने के बाद समाज में उनके प्रति और आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने मंत्री राम सिंह सैनी के मकतूल पुरी स्थित आवास को घेरने की योजना बना डाली लेकिन सोशल मीडिया पर जारी पोस्टरों में घेराव करने वालों ने कोई दिन और समय नहीं लिखा। अब देखना होगा कि पोस्टर जारी करने वाले लोग जैसा दावा कर रहे है, वह वास्तव में करते हैं ये नहीं या फिर दबाव बनाने की कोई रणनीति है।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!