Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

बहादराबाद में ग्राम पंचायत की भूमि और हरे भरे बाग को बचाने के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण।

मनोज सैनी

हरिद्वार। बहादराबाद ग्राम पंचायत की जमीन को ग्राम प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से भूमाफियाओं और सत्ताधारी दलों के नेताओं खुर्द बुर्द करने के विरोध में ग्रामीणों ने आज पंचायती बाग में प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने प्रधान और लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

भाकियू बेदी के प्रदेश अध्यक्ष दाताराम चौहान ने कहा कि प्रधान और लेखपाल ने मिलकर हरे भरे बाग को खाली भूमि दिखा दी है, जबकि मौके पर हरा भरा फलदार आम का बाग खड़ा है। उन्होंने कहा इस पूरे घोटाले में ग्राम प्रधान, लेखपाल प्रॉपर्टी डीलर और सत्ताधारी पार्टी के कई नेता शामिल हैं। जिन्होंने गांव की भूमि को खुर्द कर दिया है। उन्हें कहा कि करोड़ों की संपत्ति को अपने लाभ के लिए ग्राम प्रधान ने प्रॉपर्टी डीलर को बेच दिया है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा पूर्व में भी पंचायत की जमीन थाने के भवन के निर्माण और स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल के लिए भी दान में दी गई है। इसका ग्रामीणों ने कभी विरोध नहीं किया लेकिन वर्तमान ग्राम प्रधान ने बाग को अपने आर्थिक लाभ के लिए प्रॉपर्टी डीलर को बेच दिया। कहा कि यह लड़ाई जब तक जारी रहेगी जब तक जमीन वापस ग्राम पंचायत को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि है पंचायती बाग में अनिश्चित कालीन धरना जारी रखेंगे। धरना प्रदर्शन में प्रशांत चौहान, अनित चौहान, मनीष चौहान (वार्ड मेंबर ), संजय कुमार (बी. डी. सी ),जशवंत चौहान, दाताराम चौहान, प्रियंक चौहान, विपिन चौहान, अमरीश चौहान, प्रमोद चौहान, उमेश चौहान, अनुराग चौहान, अभिषेक पाल, नवीन चौहान, विभाशु चौहान, अमर चौहान, अमित चौहान, संदीप चौहान, शिवम् चौहान, अंकित चौहान, रोहित चौहान, अंशुल चौहान, सिद्धार्थ चौहान, प्रिंस चौहान,नवीन चौहान,यश चौहान, विनीत चौहान, उमंग चौहान, नीलू चौहान आदि शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!