Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

पहाड़ी महासभा का शपथ ग्रहण सम्पन्न। महासभा को ओर तेजी से किया जाएगा सशक्त: व्यास

मनोज सैनी

हरिद्वार। पहाड़ी महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आज प्रेस क्लब में संपन्न हो गया है। समारोह में उपस्थित रघुवीर दास जी महाराज, सा0 सेनानायक पीएसी सुरजीत पंवार, महंत दिनेशानंद भारती जी महाराज, महंत योगेन्द्रानंद जी महाराज, चुनाव अधिकारी त्रिलोकचंद भट्ट ने नवनिर्वाचित अध्य्क्ष तरुण व्यास, उपाध्यक्ष मयंक पोखरियाल, महासचिव जसवंत बिष्ट, कोष सचिव तरुण जोशी, महिला प्रकोष्ठ अध्य्क्ष सरिता पुरोहित, महासचिव महिला प्रकोष्ठ मीरा रतूड़ी, कार्यकारणी सदस्य निशा नोडियाल, लता जोशी, मनोज रावत, रमेश चंद्र पंत, अतुल गोसाई, रवि बाबु शर्मा को पद की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर सभी अथितियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए पहाड़ी भाषा को ओर मजबूत करने पर बल दिया। सभी ने समाज से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को अपनी भाषा सिखाये ओर इसके लिए पहाड़ी महासभा को ऐसी कक्षाएं चलानी चाहिए जहां पहाड़ में बोली जाने वाली हर भाषा को सिखाया जाए। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ने चुनाव प्रक्रिया व निवर्तमान अध्य्क्ष ने पहाड़ी महासभा के गठन से अब तक यात्रा को सुनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ संगीतकार प्रमोद जोशी, ज्योतिषाचार्य आनंद बल्लभ जोशी, महासभा के प्रथम अध्य्क्ष हरीश भदुला, टिहरी विस्थापित शिवालिक नगर बदरिकेदार समिति की महिला दल, प्रेस क्लब अध्य्क्ष अमित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष रजनीकांत शुक्ल को सम्मानित किया गया। निवर्मात अध्य्क्ष सुभाष पुरोहित ने नवनिर्वाचित अध्य्क्ष व महासचिव को मंच पर उनके स्थान पर बैठाया। नवनिर्वाचित अध्य्क्ष तरुण व्यास ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ी महासभा को ओर तेजी से सशक्त किया जाएगा। सदस्यता अभियान चला कर बड़ी संख्या में सदस्य बनाये जाऍंगे। श्री व्यास ने कहा कि पहाड़ी महासभा को राजनीतिक रूप से भी मजबूत किया जाएगा। समारोह में आये सभी अथितियों को प्रतीकचिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!