
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। समस्त तीर्थ पुरोहित समाज एव शिव भक्तों की ओर से आज गुरुवार को प्राचीन गुघाल मंदिर श्री पंचायती धड़ा फिराहेडियान पांडे वाला प्रांगण में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सामूहिक कन्या विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण जैसल ने पहुंच कर नवयुगल जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने नव युगल जोड़ों को आशीर्वाद स्वरुप यथाशक्ति गृह उपयोगी समान एवं अन्य वस्तुएं भेंट कर उनका सम्मान किया व शुभकामनाएं प्रदान की। विदित हो कि पिछले वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर समस्त तीर्थ पुरोहित समाज की ओर से गरीब एवं निर्धन परिवारों की पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह का कार्यक्रम गुघाल मंदिर पांडे वाला प्रांगण में संपन्न किया गया था जिसके तहत इस वर्ष भी आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर पांडे वाला प्रांगण में गरीब एवं निर्धन परिवारों की आठ कन्याओं का आज सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आठ नवयुगल जोड़ों ने जालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भगवान शंकर और मां गंगा के समक्ष वैदिक मंत्रो के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर अपने नये वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।
कार्यक्रम में हरिद्वार नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल ने पहुंचकर नव विवाहित जोड़ों को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए ईश्वर से उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की एवं कार्यक्रम के आयोजकों को इस जनहित कार्य के लिए अपनी ओर से बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान विवाह समारोह में तीर्थ पुरोहित समाज के लोगों ने भी सभी नवयुगल जोड़ों को अपना शुभाशीष प्रदान करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप डबल बेड अलमारी, साडी जोडा, सोने चांदी के आभूषण, चादर, रजाई, कंबल, तकिया, फल मिठाई, बर्तन एवं अन्य गृह उपयोगी जरूरी समान भेंट कर भगवान शंकर से उनके सुखी सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। इस अवसर पर विवाह संस्कार का कार्य विद्वान आचार्य पं वासुदेव मिश्रा के द्वारा संपन्न कराया गया। विवाह संपन्न होने के बाद मंदिर प्रांगण में भोज का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित पं उमाशंकर वशिष्ठ सचिन कौशिक महेश तुम्बडिया अनिल कौशिक सुधीश श्रोत्रिय विपुल मिश्रोटे प्रदीप निगारे शिवनारायण जोशी चिराग वशिष्ठ संजय खजान के उमेश लूतिया विजय प्रधान शशिकांत बड़ा दीपक बागडोलीये सौरभ सिखौला अंकुर पालीवाल आमेश सराय वाले पुनीत त्रिपाठी सचिन गौतम संदीप भगत गौरव गोल्डी पटवर मोनू चाकलान पारुल चाकलान शिवम अधिकारी चिराग कीर्तिपाल शांतनु सराय वाले अवनीश विनीत एवं विनायक खेवड़िया अंकित गोस्वामी शिवम शर्मा कृष्णा लूतिया कन्हैया खेवड़िया अंकित शर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।
More Stories
पंजीकरण के बगैर संचालित मदरसों पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड कार्यवाही, 5 मदरसें सील।
आन्नेकी-हेत्तमपुर पुल निर्माण को केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 39 करोड़ रुपए, विधायक ने जताया आभार।
युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग का आरोपी दबोचा, आरोपी महिला अभिनेत्री की तलाश जारी।