
मनोज सैनी
हरिद्वार। 13 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रुड़की में होने वाली जनसभा की तैयारियों की समीक्षा करने पहुंची उत्तराखंड कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा का रुड़की के होटल सेंटर्म पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी ने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा की अबकी बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है। देश की जनता अब मोदी जी के जुमलेबाजी को समझ चुकी है और कांग्रेस की तरफ आशा भरी नजरों से देख रही है।
इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र जाती, हरिद्वार महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, विमला पांडेय, गार्गी राय, ओम पहलवान, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
केंद्रीय चुनाव प्रभारी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित 8 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों की घोषणा।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।