
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। चौक बाजार श्री राम लीला समिति ज्वालापर के 78 वे वार्षिकोत्सव पर नौवे दिन रंगमंच पर नौका लीला एवं भरत मिलाप नाटिका का भव्य मंचन किया गया। वहीं इससे पूर्व रामलीला के रंगमंच पर अतिथि के रूप में पधारे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं भेल मजदूर कल्याण परिषद इंटक के महामंत्री श्री राजवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री यशवंत सैनी, तीर्थ पुरोहित श्री अजय जी तुम्बडिया, बानी खेवड़िया, भावेश दलाल, यथार्थ तुम्बडिया ने प्रभु श्री राम लक्ष्मण की आरती पर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान आरती कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों का श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री शशिकांत वशिष्ठ महामंत्री शिवम अंगार सोडिया सुबोध बंसल कोषाध्यक्ष शिवम बंसल वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल श्रोत्रिय स्वागत मंत्री शिवम अल्हड शांतनु सिखौला चंद्र मोहन विद्याकुल नीरज मंगल रमन पट वर विक्की चौहान लव चौहान बक्शी चौहान संजय बेगम पुरिया मुकेश चौहान अंशुल सैनी विभोर बेगमपुरिया सिद्धांत मिश्रा वंश चौहानवासु चक्रपाणि गजेंद्र वर्मा प्रिंस कीर्तिपाल ईश्वर चंद्र जैन विजय गुप्ता वीरेंद्र झा डॉ अनिल कुमार नारायण झा गौरव झा सुरेंद्र वर्मा कमल तनेजा ने पटका पहना कर एव स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।
More Stories
देर रात एसएसपी की बड़ी कार्यवाही। कनखल थाना प्रभारी और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह लाइन हाजिर, 6 अन्य उपनिरीक्षकों को भी किया इधर से उधर।
अन्तरष्ट्रीय बालिका दिवस पर 5 बेटियों को बनाया एक दिन के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सुनी फरियादियों की फरियाद।
जमीनी विवाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने विपक्षी को फंसाने के लिए खुद रची अपनी ही हत्या की साजिश, गिरफ्तार।