Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

ऑपरेशन कालनेमी: 1 बांग्लादेशी सहित 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार।

मनोज सैनी

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में धर्म की आड में लोगो की भावनाओं व आस्थाओं से खिलवाड करते हुए उनके साथ धोखाधडी करने वाले छदम् भेषधारियों के विरूद्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर “ऑपरेशन कालनेमि” प्रारम्भ किया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

“ऑपरेशन कालनेमि” अभियान पर कार्यवाही करते हुऐ दून पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस द्वारा चलाये गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 25 ढोंगी बाबाओं में रूकन रकम उर्फ शाह आलम, पुत्र आबूर, निवासी ग्राम साखीपुर, जिला टंगाईल, ढाका, बांग्लादेश, उम्र 26 वर्ष (बांग्लादेशी नागरिक), प्रदीप पुत्र श्री रकम सिंह, नि0 सुनहरी खडखडी थाना गागालेहडी जिला सहारनपुर उ0प्र0, उम्र- 60 वर्ष, अजय चौहान पुत्र श्री राजाराम चौहान नि0  कल्याणपुर थाना बरबीगा सेखपुरा, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 50 वर्ष, अनिल गिरी पुत्र श्री महेश गिरी, नि0 बीपीओ मुबारिकपुर तहसील अम्ब उना थाना मुबारिकपुर हिमाचल प्रदेश, उम्र 40 वर्ष, मंगल सिंह पुत्र स्व0 जसवंत सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, गुरूद्वारा के पास, थाना कोतवाली नगर, रोझा सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, निवासी शिवाजी मार्ग कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, कोमल कुमार पुत्र जगनाथ प्रसाद, निवासी सासनी, हाथरस, उत्तरप्रदेश,  अश्वनी कुमार पुत्र बाल किशन, निवार्सी  सासनी, हाथरस, उत्तरप्रदेश, राजानाथ पुत्र नजीर नाथ, निवासी मोथरोवाला सपेरा बस्ती, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र -70 वर्ष, रामकृष्ण पुत्र जयालाराम, निवासी कंसपुर शिवपुरी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा, उम्र-68 वर्ष,  शौकी नाथ पुत्र इलमनाथ, निवासी खेड़ा बस्ती शिवपुरी जगाधरी यमुनानगर हरियाणा उम्र 37 वर्ष, मदन सिंह सामंत पुत्र भगवान सिंह, निवासी ग्राम मटियानी पोस्ट ऑफिस मडूवा जिला चंपावत, हाल निवास – पूर्वी नाथ नगर ज्वालापुर जिला हरिद्वार, उम्र 48 वर्ष, राहुल जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी, निवासी कालीदेवी मन्दिर, झालू थाना हल्दौर, बिजनौर, उत्तरप्रदेश, हाल लोहियानगर, ब्रहमपुर, पटेलनगर,  मो0 सलीम पुत्र मोइनुददीन सिददीकी, निवासी पिरान कलियर हरिद्वार, हाल पता सब्जी मंडी, पटेलनगर, शिनभु नाथ पुत्र छूटनाथ निवासी अलवर राजस्थान, सुगन योगी पुत्र लक्ष्मण निवासी अलवर राजस्थान, मोहन जोगी पुत्र चरण जी निवासी दौसा राजस्थान, नवल सिंह पुत्र चागू राम निवासी अलवर राजस्थान,  भगवान सह पुत्र रामस्वरूप दौसा राजस्थान,  हरिओम योगी पुत्र श्रवण नाथ निवासी दौसा,  रामकुमार पुत्र पृथ्वीनाथ निवासी  बुलंदशहर उत्तर प्रदेश, गिरधारीलाल पुत्र कन्हैया लाल निवासी राजस्थान, अर्जुन दास पुत्र राखाल दास निवासी होरीयो तुला असम उम्र 40 वर्ष, काकू पुत्र कुलवंत सिंह निवासी हरिद्वार टपरी बस्ती उम्र 35 वर्ष, सुरेश लाल पुत्र धर्म लाल निवासी बलिया उत्तर प्रदेश, उम्र 55 वर्ष को हिरासत में लिया गया है

जो कि किसी प्रकार के संगठन से जुड़े हुए दस्तावेज़ नहीं प्रस्तुत कर सके वहीं इन 25 फर्जी बाबाओं में से एक व्यक्ति बांग्लादेश का मूल निवासी भी पाया गया है पुलिस को अंदेशा है कि साधु संन्यासियों का वेश अपनाकर कई मुजरिम भी आम जनमानस के बीच मौजूद हो सकते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए इस अभियान को आगे भी जारी रखने की बात एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा कही गई है

Share
error: Content is protected !!