मनोज सैनी
हरिद्वार। मुख्यमंत्री धामी के आदेशों के अनुपालन में जनपद हरिद्वार में ऑपरेशन “कालनेमि” चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को इस अभियान के अंतर्गत सघन चेकिंग एवं कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा हरकी पैड़ी एवं आसपास के घाटों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले, बिना पहचान पत्र के रहने वाले तथा संदिग्ध गतिविधियों में पाए गए 20 फर्जी बाबाओं को जो कथित तंत्रमंत्र, जादू टोने के ज़रिए स्थानीय व यात्रियों को परेशान कर रहे थे, ऑपरेशन कालनेमि के तहत धारा 172 BNSS में हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
राजकीय मेडिकल कालेजों को मिले 64 फार्मासिस्ट, राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने घोषित किया परीक्षा परिणाम।
प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने की नशे पर प्रतिबंध लगाने की मांग।
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी, फूंका धामी सरकार का पुतला। कहा धामी सरकार में बुलंद है अपराधियों के हौंसले।