
मनोज सैनी
हरिद्वार। बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग द्वारा टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख श्री रंजन कुमार के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई इस बैठक की अध्यक्षता, बीएचईएल नगर प्रशासक एवं सम्पदा अधिकारी श्री संजय पंवार द्वारा की गई। नगर प्रशासन विभाग के सभागार में आयोजित इस बैठक में सीओ (ट्रैफिक) हरिद्वार श्री एस. पी. बलोनी, रानीपुर कोतवाली के अधिकारी, बीएचईएल कर्मचारी कल्याण संगठन, वित्त विभाग, औद्योगिक संबंध विभाग एवं नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों सहित विक्रेता प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर बीएचईएल हरिद्वार के उच्च प्रबंधन का संदेश सभी के साथ साझा करते हुए, श्री संजय पंवार ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से पीठ बाजारों को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित, बनाने पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे विक्रेताओं एवं ग्राहकों को, एक बेहतर एवं सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जा सकेगा। सभी प्रतिभागियों ने बीएचईएल उपनगरी में लगने वाले पीठ बाजारों (वेंडिंग ज़ोन) के सुचारू प्रबंधन, सुविधाओं के विस्तार, यातायात एवं कानून-व्यवस्था से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श किया।
बैठक में पीठ बाजारों की वहन क्षमता, वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए रखरखाव शुल्क को पूर्ववत रखने, हर तीन माह में एक बार समिति की बैठक करने, वेंडर की मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में उसके परिजनों को अनुमति हस्तांतरित करने तथा त्यौहारों एवं अन्य अवसरों पर, अस्थायी अनुमति जारी करने आदि विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
उल्लेखनीय है कि माननीय उत्तराखंड उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी, हरिद्वार द्वारा, बीएचईएल हरिद्वार औद्योगिक उपनगरी के लिए इस समिति का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स के प्रबंधन सहित वेंडिंग ज़ोन की व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं का विकास करना है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।