
मनोज सैनी
हरिद्वार। पथरी पुलिस द्वारा व्हाट्सअप पर पाकिस्तान जिंदाबाद का स्टेटस लगाने पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को वादी सम्प्रीत पुत्र सोहन सिंह निवासी नसीरपुर खुर्द द्वारा थाना पथरी में दिए गए प्रार्थनापत्र के माध्यम से शिकायत दी थी कि अनस नाम का युवक जो कि ग्राम जसोदरपुर पथरी में अपने मामा के घर रिश्तेदारी में आता रहता था के द्वारा अपने व्हाट्सएप स्टैटस पर एक वीडियो लगाई गई है जो पाकिस्तान आर्मी से संबंधित है तथा उक्त वीडियो पऱ पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था।
प्राप्त शिकायत के आधार पर थाना पथरी पर आरोपी युवक के खिलाफ मु0अ0स0 241/25 धारा 152,196 BNS पंजीकृत किया गया।एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रकरण की गंभीरता क़ो देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनस पुत्र मुन्तजिर निवासी ग्राम जटोल थाना देवबंद उत्तर प्रदेश को देवबंद ग्राम जटोल से पकड़ा गया व आरोपी के मोबाइल क़ो मुकदमा उपरोक्त में कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।