
मनोज सैनी
हरिद्वार। शांतरशाह प्रकरण में दलित युवती के साथ हुए गैंग रैप, हत्या के आरोपियों में निष्कासित भाजपा नेता आदित्यराज सैनी के समर्थन में भाजपा से जुड़े सैनी समाज के लोगों ने आज एसएसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया।
धरना स्थल पर मौजूद भाजपा से जुड़े सैनी समाज के लोगों की भारी भीड़ जमा हुई। उन लोगों का कहना है कि आदित्य राज सैनी को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई अस्वीकार्य है। लोगों का कहना है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ।
धरना प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। एसएसपी कार्यालय के बाहर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात किया है
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।