पिछले एक माह से दुकान बंद होने कारण परिवार पहुंचा भुखमरी के कगार पर
हिमांशु द्विवेदी
हरिद्वार। भेल क्षेत्र में जिन तीन मटन की दुकानों को सील किया गया था, उनसे खुले में पशु कटान न करने का शपथ पत्र लेकर मटन की दुकानो को व्यापार करने की अनुमति प्रदान कर दी गई।
गौरतलब है कि 25 दिन पूर्व भेल के पायल सिनेमा के पास खुले में पशु कटान करने की शिकायत पर भेल के नगर प्रशासक ने तीन दुकानों को सील कर दिया था और एक झोपड़ी में संचालित मटन की दुकान को ध्वस्त कर दिया गया था क्योंकि उसके पास फूड लाइसेंस तक नहीं था। पायल सिनेमा के पास की जिन तीन दुकानों को सील किया था। उनके परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए थे। दुकानदारों ने भेल के नगर प्रशासक से रोजी-रोटी परिवार का पालन पोषण इन्हीं दुकानों से चला था। मटन के व्यापारियों ने भेल के प्रबंधन से दुकान को नियमानुसार चलाने का वादा किया। जिसके लिए उन्होंने शपथ पत्र भी दाखिल किया ।उनकी गरीबी और रोजी-रोटी को देखकर भेल प्रबंधन में उन्हें नियमानुसार मटन का व्यापार करने की अनुमति प्रदान कर दी है और सख्त हिदायत दी है कि यदि खुले में पशु कटान करते पाए गए तो दुकान पुनः सील कर दी जाएगी और लाइसेंस भी निरस्त कर दिया जाएगा।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।