मनोज सैनी
चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा एवं हर्षिल में उत्तराखण्ड शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में समस्त जनपदों की एक उच्च स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रत्येक जनपद के स्टॉल में जनपदों की विंटर डेस्टिनेशन, प्रमुख पर्यटक स्थल, स्थानीय उत्पाद, शिल्प कला व स्टार्ट अप आदि शामिल होंगे। माननीय प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से राज्य के सभी पर्यटक स्थलों का बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का जनपद मुख्यालयों, तहसीलों एवं ब्लॉकों में लाइव प्रसारण किया जाएगा।

More Stories
तीन दिवसीय देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम का राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने दीप जलाकर किया शुभारंम्भ।
प्रदेश के डेढ़ दर्जन राजकीय महाविद्यालयों को मिले स्थाई प्राचार्य, महाविद्यालयों के प्रशासनिक व शैक्षणिक गतिविधियों में होगा सुधार।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को हरिद्वार में निकली जायेगी “एकता यात्रा”।